नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत विदेश यात्रा पर जाएंगे प्रगतिशील किसान
बीकानेर, 5 सितंबर (हि.स.)। कृषक कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। खेतों में लागत की कमी और उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। सरकार की मंशा है कि किसान नई-नई तकनीकें सीखें और इन्हें अपनाएं। इसे ध्यान रखते हुए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत प्रगतिशील युवा किसानों को विदेश यात्रा पर भेजने का निर्णय लिया गया है, जिससे यह किसान कम पानी और क्षेत्रफल में अधिक पैदावार लेने की तकनीक जान सके। इसके साथ ही उन्हें वैश्विक स्तर पर खेती की नई मशीनों और उपकरणों की जानकारी मिल सके।
इसके मद्देनजर वित्तीय वर्ष की बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश के किसानों की क्षमता वृद्धि के दृष्टिगत यह महत्वपूर्ण पहल की गई है। नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के प्रथम चरण के अंतर्गत प्रदेश के 100 प्रगतिशील युवा कृषकों को इजराइल समेत अन्य देशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। जहां प्रदेश के किसान और इजराइल के किसानों के मध्य वैचारिक और तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान होगा।
इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से निर्धारित संख्या में किसानों को भेजा जाएगा। इसमें बीकानेर संभाग के किसान भी होंगे। विदेश यात्रा पर जाने के इच्छुक किसानों को 10 सितम्बर तक राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान चयन प्रक्रिया में कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों के अधिकारियों सहित जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को विश्वस्तरीय तकनीकी कौशल से लैस करवाना और उनके कृषि उत्पादन को बढ़ाना है। सरकार की यह संवेदनशील पहल किसान वर्ग के लिए लाभदाई साबित होगी, इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।