राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अभिनव पहल : पर्यावरण मार्ग के नाम से जानेंगे राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कार्यालय का रास्ता
जयपुर, 29 मई (हि.स.)। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव विजय एन ने कहा कि राज्य में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए एवं आमजन को अधिकाधिक पौधरोपण हेतु जागरूक करने के लिए झालाना स्थित मंडल कार्यालय के मुख्य रास्ते पर सड़क के किनारों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण मार्ग बनाया गया है। अब मंडल कार्यालय का मुख्य रास्ता पर्यावरण मार्ग के नाम से जाना जायेगा।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव विजय एन ने बुधवार को यहाँ वृक्षारोपण कर पर्यावरण मार्ग का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारों पर सघन वृक्षारोपण होने से न केवल यहाँ आस पास होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिल पायेगी बल्कि आमजन को भी यह सन्देश मिलेगा की प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए वृक्षारोपण कितना आवशयक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह मार्ग अब हरियाली से भरपूर एवं छायादार होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन को पर्यावरण संवेदना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मंडल द्वारा इस तरह की अभिनव पहल की गयी है।
इस अवसर पर सदस्य सचिव ने कहा कि पर्यावरण मार्ग आम जन को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने को लेकर समर्पित है,अतः पर्यावरण मार्ग पर किये जाने वाले वृक्षारोपण की सुरक्षा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आमजन की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसे हमे सजगता से निभाना होगा। इस अवसर पर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।