मां के सामने मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत

WhatsApp Channel Join Now
मां के सामने मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचला, मौत


जोधपुर, 8 नवम्बर (हि.स.)। शहर के सूरसागर चौपड़ रोड पर बुधवार की सुबह मां के सामने ही 12 साल की मासूम को एक ट्रक चालक ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना में सूरसागर पुलिस ने मृतका के चाचा की तरफ से ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि सोढ़ों की ढाणी कालीबेरी निवासी स्वरूपसिंह पुत्र प्रेमराम राव की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी भाभी धापू और भतीजी 12 साल की सुमन लकडिय़ां लेने के लिए खेत की तरफ गई थी। वापिस लौट रही थी तब चौपड़ रोड पर एक ट्रक चालक ने उसकी भतीजी सुमन को चपेट में लेकर कुचला डाला। बाद में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। घटना सुमन की मां के सामने ही हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक गाड़ी को मौके पर छोडक़र भाग गया। उसकी पहचान के साथ तलाश की जा रही है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story