पहाड़ियों को बचाने की पहल व फ्लोटिंग फव्वारे लगाने का स्वागत

पहाड़ियों को बचाने की पहल व फ्लोटिंग फव्वारे लगाने का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
पहाड़ियों को बचाने की पहल व फ्लोटिंग फव्वारे लगाने का स्वागत


उदयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर के सज्जनगढ़ की तीस किलोमीटर की परिधि में आने वाली पहाड़ियों को नो कंस्ट्रक्शन ज़ोन घोषित करने की पहल सहित झीलों में फ्लोटिंग फव्वारों लगाने का झील प्रेमियों ने स्वागत किया है।

रविवार को आयोजित झील संवाद में इन प्रयासों के लिए उदयपुर के मीडिया, समाचार पत्रों, विधायक ताराचंद जैन, विधायक फूल सिंह मीणा, नगर निगम महापौर, यूडीए अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।

झील प्रेमियों डॉ अनिल मेहता, तेज शंकर पालीवाल, नंद किशोर शर्मा, कुशल रावल, द्रुपद सिंह सहित उपस्थित वक्ताओं ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे उदयपुर सहित पूरे राज्य की पहाड़ियों को बचाने के लिए ठोस नीति तैयार करें। नीति तैयार करने में बिल्डर्स के स्थान पर भू वैज्ञानिकों, जल विज्ञानियों व पर्यावरण विशेषज्ञों की सलाह लें।

संवाद में विश्वास व्यक्त किया गया कि फ्लोटिंग फव्वारों से झील में ऑक्सीजन बढ़ेगी। लेकिन, सही जल गुणवत्ता व संतुलित झील पारिस्थितिकी तंत्र के लिए झीलों के किनारे व भीतर हर प्रकार के प्रदूषण को रोकना जरूरी है। संवाद से पूर्व स्वच्छता श्रमदान कर झील सतह पर तैरते कचरे व किनारों पर जमा गंदगी को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story