भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में शुरू हुई पहलः सीपी जोशी

भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में शुरू हुई पहलः सीपी जोशी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में शुरू हुई पहलः सीपी जोशी


जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश की जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कदम बढ़ाया। सरकार ने प्राथमिकता तय करते हुए एक जनवरी 2024 से प्रदेशवासियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की शुरूआत कर दी। सरकार की इस पहल पर भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य ओम प्रकाश माथुर और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने नववर्ष पर जहां प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं भाजपा सरकार द्वारा 1 जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर योजना से प्रदेशवासियों को लाभांवित करने पर आभार जताया।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरकार बनाने के साथ ही काम शुरू कर दिया और प्रदेश की जनता को इस योजना से लाभान्वित करने की शानदार पहल की। सरकार ने दो सप्ताह में ही भाजपा के संकल्प पत्र की सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, यह अपने आप में ऐतिहासिक है। अब प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से 70 लाख महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पंजीयन कराना होगा। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story