एक क्लिक में मिलेगी अलवर जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
एक क्लिक में मिलेगी अलवर जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी


अलवर,3 अगस्त (हि.स.)। अलवर जिले में पर्यटन को बढावा देने तथा अलवर जिले से संबंधित ऐतिहासिक स्मारक, पर्यटक स्थल, उत्सव व मेले की जानकारी से आमजन को जागरूक करने के लिए जिला पर्यटन अलवर की वेबसाइट www.alwartourism.in को जिला प्रशासन, जिला पर्यटन विभाग व जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग अलवर द्वारा तैयार करवाया गया है l जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशन में विकसित वेबसाइट में अलवर पर्यटन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी, मैप-ब्रोशर, ऑनलाइन टिकट बुकिंग लिंक तथा ट्यूरिस्ट गाइड से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

उप निदेशक चारु अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन अलवर की वेबसाइट आज से आमजन के उपयोग के लिए ऑनलाइन पब्लिश कर दिया गया है। सहायक निदेशक पर्यटन टीना यादव ने बताया कि वेबसाइट पर प्रथम चरण में सभी मुख्य पर्यटन स्थलों की जानकारी, फोटो, समय सारणी, टिकट विवरण उपलब्ध कराया गया है l इसमें आगे भी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से नवीनतम सूचनाएं अपडेट की जाएगी l

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story