एक क्लिक पर मिलेगी सरकारी स्कूलों की जानकारी

एक क्लिक पर मिलेगी सरकारी स्कूलों की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
एक क्लिक पर मिलेगी सरकारी स्कूलों की जानकारी


झुंझुनू, 2 मार्च (हि.स.)। सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में विभाग की ओर स्कूल की जानकारी व उसमे पढ़ाने वाले स्टाफ को लेकर एक नई पहल की गई है। अब अभिभावकों को बच्चे के एडमीशन से पहले स्कूल में जाकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं होगी। अभिभावक घर बैठे ही एक क्लिक पर सरकारी स्कूल की जानकारी ले सकेंगे। घर बैठे ही स्कूल में पढ़ाए जाने वाले विषयों व स्टाफ, कितने शिक्षक है, कौन शिक्षक कौन सा विषय पढ़ा रहा है। किस विषय के अध्यापकों के पद स्कूल में रिक्त हैं। समेत कई जानकारी मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकते हैं।

यह जानकारी शाला दर्पण पोर्टल के सिटीजन पोर्टल पर सार्वजनिक की गई है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने एक आदेश जारी कर इसकी पालना के लिए सीडीईओ, डीईओ और अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है। सिटीजन विंडो में स्टाफ के साथ स्कूल से जुड़ी जानकारी भी होगी, जिसमें स्कूल में संचालित विषय लिखे होंगे। इसके साथ ही स्कूल ग्रामीण क्षेत्र का है या शहरी क्षेत्र का, खेल मैदान है या नहीं, स्कूल पीईईओ है या अन्य, कम्प्यूटर लैब है या नहीं, स्कूल में छात्रावास है या नहीं, इसकी भी जानकारी मिलेगी। यह पूरी जानकारी पहले भी शाला दर्पण पोर्टल पर थी। लेकिन उसे केवल लॉगिंग आईडी से विभाग के कार्मिक ही देख सकते थे। अब यह जानकारी शाला दर्पण पोर्टल के सिटीजन पोर्टल पर सार्वजनिक की गई है। जिससे आम आदमी भी आसानी से देख सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story