सर्दी बढऩे के साथ पर्यटकों का आवक बढ़ी, तिब्बती मार्केट हुआ गुलजार
जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश सहित मारवाड़ में अब सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही सर्दी में अब चमक आने लगी है। बढ़ रही सर्दी के बीच देशी विदेशी पर्यटकों का रुख भी पर्यटन की तरफ बढ़ा है। जयपुर, जैसलमेर, उदयपुर के साथ ही जोधपुर पर्यटन के लिहाज से सर्दी की ऋतु में अहम रहते है।
जोधपुर यानी सूर्यनगरी में अब सर्दी की सीजन के साथ ही पर्यटकों की आवक में बढ़ोतरी होने लगी है। इस बार विदेशी पर्यटक तो कम आ रहे मगर देशी पर्यटकों की बहार आई हुई है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलूरू और दिल्ली से देशी पर्यटकों की भरमार जोधपुर में देखी जा रही है। जोकि विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भ्रमण कर रहे है। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही दुकानदारों को ग्राहकी में चार चांद लगने की संभावना बनी है।
वहीं सर्दी के साथ ही अस्थाई रूप से प्रतिवर्ष सजने वाला तिब्बती कपड़ा मार्केट भी अब गुलजार होने लगा है। सुबह से ही यहां बाजार में खरीदारी की भीड़ उमड़ रही है।
अस्थाई दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि वह पिछले 30-40 साल से यहां पर दुकान लगाते आ रहे है। सर्दी के कपड़े किफायत दामों में मिल जाते है। अब ग्राहकी भी बढऩे लगी हे।
अब कड़ाके की सर्दी की संभावना :
पश्चिमी राजस्थान में विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब विंड पैटर्न में बदलाव होने की संभावना है। संभवत: अगले सप्ताह से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में उत्तर और उत्तर पूर्वी हवाएं चलने पर पहाड़ों की सर्दी की दस्तक प्रदेश तक पहुंचने पर हाडक़ंपाने वाली सर्दी का दौर जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले अगले दो-तीन दिन कोहरा तेज होने की आशंका है। दिन में भी कोहरा रहने पर तापमान में गिरावट आएगी।
शहर सहित संभाग में आज सुबह हल्का कोहरा रहा। हवा में आपेक्षिक आर्द्रता करीब नब्बे फीसदी होने से वातावरण में ओंस जम गई और कोहरा हो गया। दोपहर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा लेकिन हवा में आर्द्रता की वजह से सर्दी का अहसास अधिक हो रहा था। सर्द हवा के झौंकों से सिहरन हो रही थी। सर्दी तेज होने से लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। दिन चढऩे के बाद भी आसमां में बादलों की हल्की आवाजाही से धूप हल्की रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।