प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में हम राजस्थान की औद्योगिक प्रगति हेतु कृतसंकल्पित : कर्नल राज्यवर्धन
जयपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम (रीको) प्रतिवेदन 2021-22 पर विचार-विमर्श किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान विधानसभा में अपने संबोधन में कहा, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन राज्य की डबल इंजन भाजपा सरकार राजस्थान के समग्र विकास और औद्योगिक प्रगति हेतु कृतसंकल्पित है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, राजस्थान पूरे देश में औद्योगिक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हो इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत है।
हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।