औद्योगिक व व्यापारिक इकाइयां अपने कार्मिकों हेतु करें गर्मी से राहत और बचाव की आवश्यक व्यवस्थाएं

औद्योगिक व व्यापारिक इकाइयां अपने कार्मिकों हेतु करें गर्मी से राहत और बचाव की आवश्यक व्यवस्थाएं
WhatsApp Channel Join Now
औद्योगिक व व्यापारिक इकाइयां अपने कार्मिकों हेतु करें गर्मी से राहत और बचाव की आवश्यक व्यवस्थाएं


बीकानेर, 27 मई (हि.स.)। लू और तापघात के हाई अलर्ट के मद्देनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले की समस्त औद्योगिक व व्यापारिक इकाइयों को अपने यहां कार्यरत श्रमिकों, वाहन चालकों, सुरक्षा गार्ड्स और अन्य कार्मिकों हेतु हीट वेव से बचने के समुचित उपाय सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं।

इस संबंध में जारी किए गए आदेशानुसार मौसम विभाग द्वारा हीट वेव का प्रभाव अगले दो सप्ताह तक बने रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान समस्त औद्योगिक और व्यापारिक इकाइयां अपने यहां कार्यरत कार्मिकों के विश्राम हेतु ठंडी छाया, जलपान, अल्पाहार तथा मेडिकल की पर्याप्त व्यवस्थाओं का ध्यान रखें और यदि किसी कार्मिक का गर्मी या लू लगने से स्वास्थ्य खराब होता है तो उसे शीघ्रातिशीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाएं।

आदेशानुसार कार्मिकों के लिए उचित कार्य दशाओं के संबंध में दिए गए निर्देशों की पूर्णतया पालना सुनिश्चित की जाए, जिससे हीट वेव के प्रकोप के कारण होने वाली बीमारियों और उनसे होने वाली जनहानि से बचा जा सके। यदि किसी औद्योगिक इकाई में कार्मिकों के साथ अमानवीय व्यवहार या विपरीत कार्य दशाएं पाई जाती है या इन निर्देशों की पालना नहीं पाई गई तो इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story