भारत तिब्बत संघ ने मनाया मानवाधिकार दिवस
धौलपुर , 11 दिसंबर (हि.स.)। भारत तिब्बत संघ के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय तिब्बती ल्हासा मार्केट में महंत हनुमान दास महाराज के सानिध्य में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डा. वीडी व्यास थे, जबकि अध्यक्षता ताशी तेन्जिंग प्रधान तिब्बती मार्केट ने की। विभाग प्रौढ़ कार्य प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पुरुषोत्तम दास शर्मा एवं प्रांत महामंत्री भारत तिब्बत संघ दुष्यंत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के चित्र के समक्ष दीप प्रजल्वित एवं पुष्प माला अर्पण कर हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार तिब्बती ल्हासा मार्केट के व्यवसाईयों द्वारा तिब्बती परिधान खतक एवं माला पहना कर किया गया। इस मौके पर महंत हनुमान दास महाराज ने अपने आशीर्वचनों से उपस्थित सभी लोगों को विश्व मानवाधिकार के दिन का महत्व बताते हुए तिब्बतियों के साथ हुए चीनी सरकार द्वारा अधिकारों के हनन की जानकारी भी दी।
मुख्य अतिथि डा. वीडी व्यास ने मानव जीवन में अधिकारों की व्याख्या करते हुए बताया कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रह कर उन्हें हनन होने पर आयोग में शिकायत दर्ज करवा कर अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं। इसलिए हमें अपने मानवाधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम दास शर्मा ने कहा कि तिब्बती समुदाय के लिए आज का दिन प्रमुख विशेष है। क्योंकि आज ही के दिन 1989 में तिब्बती अध्यात्मिक गुरु परम पावन दलाई लामा को विश्व शांति नोबेल पुरस्कार दिया गया था, जिसकी आज 34 वीं सालगिरह है और ये इनके लिए एक उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि दुष्यंत शर्मा ने कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए मानव जीवन यापन करना चाहिए। आज अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को विश्व शांति नोबेल पुरस्कार मिलने से भी विशेष है। इसलिए सभी अतिथियों के साथ तिब्बती व्यापारियों ने केक काटकर आज का उत्सव मनाया है। इस अवसर पर समाजसेवी यदुनाथ शर्मा, वीनू पांडे, रितु पांडे, तेन्जिंग ल्हामो, पेमा, छवान्ग डोरजी, शिरीन सहित कई नागरिक एवं तिब्बती व्यापारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।