मुख्यमंत्री भजनलाल ने इंदिरा रसोई का नाम बदला
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान की भाजपा सरकार ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना कर दिया है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की।
पार्टी सूत्रों के अनुसार इंदिरा रसोई योजना में कई खामियां थीं। इस योजना का नाम श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार ने 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प के साथ आठ रुपये प्रति प्लेट पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2020 में इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी। इस योजना में गड़बडी की कई बार शिकायतें भी आई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।