जोधपुर में वैदिक मंत्रों के बीच किया भारतीय नववर्ष का स्वागत

जोधपुर में वैदिक मंत्रों के बीच किया भारतीय नववर्ष का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर में वैदिक मंत्रों के बीच किया भारतीय नववर्ष का स्वागत


जोधपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। नववर्ष महोत्सव समिति की तरफ से शहर में हिंदू नववर्ष संवत 2081 को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नववर्ष पर मंगलवार को भोर के साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों, उद्यानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया और नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही दिनभर कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शहर के अधिकांश इलाकों में वैदिक मंत्रों की गूंज सुनाई दी।

नववर्ष महोत्सव समिति के अध्यक्ष रामनिवास मण्डा ने बताया कि नवरात्रा व नववर्ष के प्रारंभ पर नववर्ष महोत्सव समिति के तत्वावधान में मंगवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर आमजन को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया और नववर्ष की बधाई दी। इसके साथ ही कई जगहों पर दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इससे पूर्व भोर खिलने से पहले मंगला आरती से हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों व गुरुद्वारों में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकानाएं प्रेषित की गई। नववर्ष महोत्सव समिति तथा अनेक संगठनों द्वारा सूर्यनगरी के चौराहों, मन्दिरों एवं सार्वजनिक पार्कों में आने वाले लोगों का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामना दी गई एवं विभिन्न समाजों व मौहल्ला विकास समितियों द्वारा सामूहिक हवन, प्रभात फेरी व मन्दिरों में दीपोत्सव किया गया।

विभिन्न संस्थाओं ने किया स्वागत

नववर्ष चैत्र शुक्ला प्रतिपदा संवत् 2081 युगाब्द 5126 आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समिति के समन्वयक नथमल पालीवाल ने बताया कि भारतीय नववर्ष का स्वागत योगा, प्रभात फेरी, सूर्य अघ्र्य आदि से किया गया। अशोक उद्यान में सुबह शहरवासियों ने योग के माध्यम से नववर्ष की शुरूआत की। भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए नवसंवत्सर को संपूर्ण भारतवर्ष में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा भी धूमधाम से मनाया गया। संस्कार भारती जोधपुर प्रान्त के प्रान्त मंत्री एडवोकेट पंकज अवस्थी ने बताया कि संस्कार भारती जोधपुर प्रांत की सभी इकाइयों द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 पर नववर्ष का स्वागत सूर्योपासना के साथ किया गया।

हनुमान चालीसा व अभिनंदन समारोह

रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर चौराहे पर हर वर्ष की भांति हिंदू नव वर्ष (विक्रम संवत 2081) के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय पार्षद ललित गहलोत, अशोक भाटी, राम प्रजापत और क्षेत्रवासियों की मेजबानी में सुबह सामूहिक हनुमान चालीसा एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि मंदिर व चौराहे को रंगोली एवं रोशनी से सजाया गया। साथ ही सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर व मौली बांधकर मुंह मीठा किया।

आर्य समाज ने किया यज्ञ, भजन गाए

भारतीय नववर्ष पर आर्य वीर दल के 149वें स्थापना दिवस पर आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नई सडक़ चौराहा पर राजीव गांधी की प्रतिमा के पास यज्ञ किया गया एवं लोगों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वहीं आर्य समाज पाणिनी नगर एवं गोकुलजी की प्याऊ व्यापारी संघ द्वारा गोकुलजी की प्याऊ चौराहे पर यज्ञ का आयोजन हुआ। सभी का तिलक लगाकर व मौली बांधकर स्वागत किया। आर्य समाज पाणिनी नगर के प्रधान आर्य वीरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि शिवराम आर्य के ब्रह्मत्व में यज्ञ का अनुष्ठान हुआ। इस आयोजन में धीरेंद्र मधुर आवाज में भजन की प्रस्तुति दी।

नववर्ष की शुरुआत, नव पीढ़ी के साथ

जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज जोधपुर द्वारा राजकीय विद्यालय में बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया गया। अध्यक्ष निरूपा पटवा ने नवरात्र के त्योहार के उपलक्ष में लोको रोड स्थित राजकीय विद्यालय में किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल, स्टेशनरी सेट, टॉफ़ी, बिस्किट आदि वितरण किया और खुशियां बांटी। इस गतिविधि में सदस्य संगीता संचेती का सहयोग रहा। इस दौरान कच्ची बस्ती में साफ़ सफ़ाई के लिए भी जागरूकता की मुहिम चलाई गई। सभी सदस्यों का भी मुंह मीठा करवाया गया और उनको भी नव वर्ष की बधाइयां दी।

संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया

पचेटिया भगवा ग्रुप के कार्यकर्ताओं एवं हिंदू समाज ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में एक शाम हिंदू नववर्ष के नाम संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। अध्यक्ष नितिन ने बताया कि गत तीन वर्षों से हिंदू समाज को अपने नववर्ष को धूमधाम और उत्साह से मनाने के लिए जन जाग्रति के लिए हर साल ऐसा आयोजन किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story