भारतीय नववर्ष : भगवा पताकाएं दे रहीं नववर्ष के आगमन का संदेश
उदयपुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति व नगर निगम के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल को होने वाली विशाल शोभायात्रा व धर्मसभा के लिए हर मोर्च पर तैयारियों की गति दुगुनी कर दी गई है। एक तरफ बाजारों में भगवा पताकाएं, बैनर-पोस्टर, भारतीय नववर्ष के आगमन की सूचना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर रंगोली सज रही है।
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि टाउन हॉल से लेकर सूरजपोल तक शोभायात्रा मार्ग को युवाओं की टोलियों ने रंगोली से सजा दिया है। देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल आदि चौराहों को भी दो दिन में रंगोली से सजाया जाएगा।
इस बीच, शोभायात्रा से लेकर धर्मसभा तक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को विद्या निकेतन में हुई बैठक में राष्ट्र सेविका समिति तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बहनों ने सुरक्षा संभालने के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया। बैठक में राष्ट्र सेविका समिति और विद्यार्थी परिषद की 80 बहनों की उपस्थिति रही। संयोजक रविकांत त्रिपाठी, संरक्षक कपिल चित्तौड़ा, रजनी डांगी ने व्यवस्थाओं के निमित्त मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस बीच, रात्रि के समय युवा कार्यकर्ताओं की टोलियां मुख्य शोभायात्रा मार्ग व प्रमुख चौराहों को रंगोली से सजाने में जुटे हैं। शनिवार देर रात तक युवा टोली ने सूरजपोल चौराहे को रंगोली से सजाया।
धर्मसभा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व लौटते समय महाप्रसाद वितरण की व्यवस्थाओं को लेकर भी नियमित बैठक की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।