भारतीय सेना द्वारा कारगिल विजय के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन

भारतीय सेना द्वारा कारगिल विजय के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सेना द्वारा कारगिल विजय के 25 वर्ष के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन


जयपुर, 15 जून (हि.स.)। कारगिल युद्ध के वीरों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में, भारतीय सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की 25 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मोटर साइकिल अभियान शुरू किया है। यह अभियान हमारे वीर सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान का प्रदर्शन और उनकी विरासत का सम्मान करता है।

आठ मोटर साइकिल सवारों की तीन टीमों ने देश के तीन कोनों- पूर्व में दिनजन, पश्चिम में द्वारका और दक्षिण में धनुषकोडी से इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत की है। ये मोटर साइकिल सवार विभिन्न इलाकों और चुनौती भरे मार्गों को पार करेंगे, जो हमारे सशस्त्र बलों की एकता का प्रतीक है। अपने रास्ते में, सवार कारगिल युद्ध के नायकों, दिग्गजों और वीरनारियों से संपर्क करेंगे जो उनके रास्ते में आने वाले विभिन्न स्थानों पर रहते हैं। वे मार्ग में विभिन्न युद्ध स्मारकों पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जन जागरूकता बढ़ाएंगे और युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करेंगे। पश्चिमी मार्ग में द्वारका सेध्रांगधरा, अहमदाबाद, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और अलवर होते हुए दिल्ली तक की आवाजाही शामिल है। इस प्रकार यह लगभग 1,565 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

यह टीमें 26 जून को दिल्ली में एकत्र होंगी और दो अलग-अलग मार्गों से द्रास के लिए रवाना होंगी। एक मार्ग अंबाला, अमृतसर, जम्मू, ऊधमपुर और श्रीनगर होते हुए 1,085 किलोमीटर की दूरी तय करता है जबकि दूसरा चंडी मंदिर, मनाली, सरचू, न्योमा, तंगत्से और लेह के माध्यम से 1,509 किलोमीटर की दूरी तय करता है। इस अभियान का समापन द्रास के गनहिल में होगा, जो कारगिल युद्ध के दौरान अपने रणनीतिक महत्व के लिए इतिहास में अंकित है। अभियान का यह अंतिम चरण ना केवल बहादुरी के मार्ग पर फिर से आगे बढ़ेगा, बल्कि यह हमारे सैनिकों की अथक भावना और समर्पण की याद दिलाने का भी काम करेगा।

सभी प्रमुख स्थानों पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, वीरनारियों और विशिष्ट अतिथियों को शामिल करने के लिए प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फ्लैग ऑफ और फ्लैग-इन समारोह आयोजित किए जाएंगे, जो इन सवारों और उनके द्वारा प्रतिनिधित्व किए जाने वाले उद्देश्य का अभिनंदन करेंगे।कारगिल युद्ध के दिग्गजों और वीर नारियों को भी युद्ध के दौरान उन के बलिदान और दृढ़संकल्प को मान्यता देते हुए सम्मानित किया जाएगा।

पीआरओ डिफेंस कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इस अभियान का नेतृत्व रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी कर रही है जिसने ऑपरेशन विजय में सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारतीय सशस्त्रबलों के पक्ष में स्थिति बदलने में आर्टिलरी की सटीकता, मारक क्षमता और रणनीतिक समर्थन महत्वपूर्ण सिद्ध हुए थे। जैसे-जैसे मोटरसाइकिल राइडर्स देश के कोने-कोने की यात्रा करेंगे, वे अपने अदम्य साहस, त्याग और देश भक्ति की कहानियों को भी साथ ले जाएंगे। यह अभियान केवल श्रद्धांजलि ही नहीं है, बल्कि भारतीय सेना की स्थायी भावना का प्रतीक भी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story