सेना ने बाड़मेर के चूली गांव में उठाया बालिका उत्थान का बीड़ा
बाड़मेर, 12 अप्रैल (हि.स.)। बाड़मेर जिले के चूली गांव में भारतीय सेना के कोणार्क कोर की बोगरा ब्रिगेड ने शुक्रवार को नींव प्रोजेक्ट के द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया है। युवा कन्याओं को स्वस्थ और शक्तिशाली बनाने के लिए सही आहार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, व्यायाम और शिक्षा की आवश्यकता है, जिससे वह स्वयं को सक्षम बना पाए और राष्ट्रनिर्माण में पूरी तरह भागीदार बने ।
कर्नल अमिताभ ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से नौ से बारह साल तक की कन्याओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए दस सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रोजेक्ट के तहत योग, ध्यान, भावनात्मकता, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, निर्णय लेना, कार्य पूर्ण करना इत्यादि का प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।