लौंगेवाला युद्ध स्थल पर श्रद्धा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया भारतीय सेना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
लौंगेवाला युद्ध स्थल पर श्रद्धा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया भारतीय सेना दिवस


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। लौंगेवाला युद्ध स्थल पर भारतीय सेना दिवस श्रद्धा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह स्थल भारतीय सैनिकों के पराक्रम, अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार कार्यक्रम में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, नागरिक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और वीरों को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद जवानों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पण से हुई, जिसके माध्यम से लौंगेवाला युद्ध के शूरवीरों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात प्रस्तुत किए गए राजस्थानी लोक संगीत, नृत्य एवं देशभक्तिपरक गीतों ने क्षेत्र की समृद्ध सैनिक परंपरा और सांस्कृतिक गौरव को उजागर किया तथा उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रीय गर्व की भावना जगाई।

इस अवसर की विशेष आकर्षण था पूर्व सैनिकों का सम्मान, जो मेजर जनरल आशीष खुराना, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, बैटल ऐक्स डिवीजन द्वारा किया गया। पूर्व सैनिकों को उनके निःस्वार्थ सेवा, साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। लौंगेवाला युद्ध स्थल पर आयोजित यह समारोह भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक रहा, जिसने नई पीढ़ियों को देशसेवा के आदर्शों से प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story