भारतीय सेना का बुग्याल फाचू कांडी ट्रैकिंग अभियान प्रारम्भ
जयपुर, 18 मई (हि.स.)। सप्त शक्ति कमांड के डॉट ऑन टारगेट डिवीजन की चौदह सदस्यीय टीम ने चुनौतीपूर्ण बुग्याल फाचू कांडी (8936 फीट) ट्रैकिंग अभियान प्रारम्भ किया । इस अभियान को 18 मई को हिसार छावनी में डॉट ऑन टारगेट डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अमित तलवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार बारह दिनों तक चलने वाला यह कठिन ट्रैकिंग अभियान उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री घाटी में किया जाएगा। फाचू कांडी पास में मुख्य तीन ट्रैक जिसमें फुलारा रिज ट्रैक, सरू ताल ट्रैक और फाचू कंडी पास शामिल है। यह अभियान उत्तरकाशी के मोरी से शुरू होकर 156 किलोमीटर की दूरी तय करके फाचू कांडी शिखर पर समाप्त होगा। इस टीम में दो कमीशंड अधिकारी, दो जूनियर कमीशंड अधिकारी और दस अन्य रैंक शामिल हैं जिसका नेतृत्व कैप्टन श्रित मिश्रा कर रहे है। पर्वतारोहण एक साहसिक गतिविधि के रूप में भारतीय सेना द्वारा नियमित रूप से किया जाता है। यह हमारे सैनिकों में वीरता, भाईचारा और लचीलापन पैदा करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।