भारतीय सेना के अरावली ट्रेल अभियान का फ़्लैगिंग-इन एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन में

भारतीय सेना के अरावली ट्रेल अभियान का फ़्लैगिंग-इन एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन में
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय सेना के अरावली ट्रेल अभियान का फ़्लैगिंग-इन एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन में


भारतीय सेना के अरावली ट्रेल अभियान का फ़्लैगिंग-इन एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन में


जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। बैटल एक्स डिवीजन की टीम अपने चुनौतीपूर्ण साइकिलिंग और ट्रैकिंग अभियान को पूरा करने के बाद एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन, उदयपुर में शुक्रवार 15 मार्च को फ़्लैगिंग-इन हुई ।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह समारोह मेवाड़ क्षेत्र में अरावली पहाड़ियों के बीहड़ इलाके से होकर 658 किलोमीटर की उल्लेखनीय यात्रा के सफल समापन का प्रतीक था। इस पदयात्रा में 12 दिनों में 500 किलोमीटर की साइकिलिंग और 150 किलोमीटर से अधिक की ट्रैकिंग शामिल थी। फ़्लैगिंग-इन समारोह में टीम के लिए गर्व और उपलब्धि का क्षण था जिसने इस कठिन अभियान में भाग लिया था। यह उनके अटूट दृढ़ संकल्प, शारीरिक सहनशक्ति और टीम भावना का प्रमाण था।

इस अभियान ने टीम को राजस्थान के दूरदराज के गांवों में रहने वाले दिग्गजों और वीर नारियों के साथ जुड़ने और मित्रता को नवीनीकृत करने का एक आदर्श अवसर प्रदान किया। टीम ने युवाओं से भी बातचीत की और उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story