जैसलमेर में भारतीय वायु सेना का सूर्य किरण एरोबेटिक शो 16 को, पुख्ता प्रबंध
जैसलमेर, 15 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय एयर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय वायु सेना की ‘‘सूर्य किरण एरोबेटिक टीम‘‘ द्वारा एक साहसिक प्रदर्शन कार्यक्रम एरोबेटिक शो का प्रदर्शन जैसलमेर जिला मुख्यालय पर डेडानसर मैदान में सोमवार, 16 सितम्बर को अपराह्न 4 बजे आयोजित किया जा रहा है।
कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक शो के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शो के लिये अधिकारियों को भी अलग-अलग दायित्व सौंपे गये है। उन्होंने बताया कि नगरपरिषद द्वारा डेडानसर मैदान में एरोबेटिक शो में आने वाले दर्शकों, अधिकारियों, मीडीया प्रतिनिधियों के बैठक की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे एयरफोर्स द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले इस साहसिक आयोजन को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर