भारत दलहन सेमिनार 2024 का आयोजन 9 अगस्त को दिल्ली में
बीकानेर, 4 अगस्त (हि.स.)। बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन बीकानेर एवं इंडिया पल्सेज ग्रेन एसोसिएशन मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में परिचर्चा का आयोजन बीकानेर जिला उद्योग संघ के राउंड टेबल सभागार में हुई ।
इंडिया ग्रेन पल्सेज एसोसिएशन के संगठन मंत्री सतीश उपाध्याय ने बताया कि 9 अगस्त 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारत दलहन सेमिनार 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे भारतवर्ष के दाल मिलर्स एवं दलहन व्यापारी इस सेमिनार में शामिल होंगे तथा दाल दलहन व्यापार की समस्याओं के समाधान सुझाव एवं नई तकनीक पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर जयकिशन अग्रवाल ने दाल मिलर्स के समक्ष आ रही समस्याओं के निवारण पर अपने सुझाव रखे।
दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंहदास मीमानी ने सतीश उपाध्याय को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। सचिव राजकुमार पचीसिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संजय पेड़ीवाल ने सभी दाल मिलर्स से दिल्ली में आयोजित होने वाली सेमिनार में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर अशोक गहलोत, हरिकिशन गहलोत, विजय थिरानी, डूंगर मल प्रजापत, रामनिवास अग्रवाल सहित अनेक दाल मिलर्स उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।