निर्दलीय विधायक आक्या ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की भेंट, समर्थन पत्र सौंपा

निर्दलीय विधायक आक्या ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की भेंट, समर्थन पत्र सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
निर्दलीय विधायक आक्या ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से की भेंट, समर्थन पत्र सौंपा


चित्तौड़गढ़, 7 दिसम्बर (हि.स.)। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट कर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत और राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर शुभकामनाएं दी। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान विधायक आक्या ने कहा कि वे सदैव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रहित की नीतियों और भाजपा की विचारधारा के समर्थक रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिए समर्थन पत्र में आक्या ने कहा कि वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े रहे है। इसी विचारधारा के अनुरूप वे पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन करते हुए राजस्थान की बनने वाली भाजपा सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देंगे।

दिल्ली प्रवास के दौरान विधायक आक्या ने भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात कर भाजपा की नीतियों के साथ चलने की बात कही।

विधायक आक्या ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री देखना चाहता है और जनता की भावनाओं के साथ हमारी कार्यकर्ता टीम भी धरातल पर इसी संकल्प को साथ लेकर चलेगी।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का भाजपा ने टिकट काट दिया था और विद्याधरनगर से विधायक नरपत सिंह राजवी को दिया था। इस पर चंद्रभानसिंह आक्या ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। आक्या ने कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेंद्रसिंह जाड़ावत को हराया तो वहीं भाजपा के दिग्गज नरपतसिंह राजवी की जमानत जब्त हुई। परिणाम आने के बाद विधायक आक्या भाजपा नेताओं के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में है और मुलाकातों का दौर जारी है। वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के अलावा वरिष्ठ नेता ओम माथुर से भी भेंट कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story