निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह धरने पर, समर्थकों से मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह धरने पर, समर्थकों से मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह धरने पर, समर्थकों से मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप


जैसलमेर 27 अप्रैल (हि.स.)। शिव विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी शनिवार को धरने पर बैठ गए। भाटी अपने समर्थकों के साथ मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट (एक्स) किया था। इसमें एसपी ऑफिस (बालोतरा) का घेराव करने की चेतावनी दी थी। दूसरी तरफ हजारों की संख्या में पहुंचे भाटी समर्थकों को देखकर पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। सुरक्षा को लेकर जिलेभर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

बायतु पुलिस ने शुक्रवार को मतदान के दिन कई भाटी समर्थकों को गिरफ्तार किया था। जिससे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी सहित उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी भाटी ने बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी थी। प्रदर्शन के दौरान निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी भाटी अपने हजारों समर्थकों के साथ एसपी दफ्तर के बाहर बैठे हुए है और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बालोतरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय छावनी में तब्दील हो गया। जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story