निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने फिर किया नामांकन
बाड़मेर, 4 अप्रैल (हि.स.)। बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बढ़ गई है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 30 मार्च को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इसके बाद भाटी ने गुरुवार को भी नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद भाटी आदर्श स्टेडियम सभास्थल पहुंचे। वहां पर लोग उन्हें कंधे पर उठाकर मंच तक ले गए। भाषण के बाद वहां से रैली आदर्श स्टेडियम से रवाना हुई। नेहरू नगर पुलिया होते हुए अहिंसा सर्किल, किसान छात्रावास होते हुए विवेकानंद सर्किल पहुंची। वहां रैली का समापन हुआ। भाटी ने एक दिन पहले उन्होंने बुधवार की शाम को शहर में डोर-टू-डोर जाकर पीले चावल बांटे।
इधर, भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल भी नामांकन दाखिल कर चुके है। बाड़मेर-जैसलमेर सीट निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।