कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं की मनोदशा को दर्शातें हैं उनके अमर्यादित बयानः मुकेश पारीक

कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं की मनोदशा को दर्शातें हैं उनके अमर्यादित बयानः मुकेश पारीक
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं की मनोदशा को दर्शातें हैं उनके अमर्यादित बयानः मुकेश पारीक


जयपुर, 26 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिए जा रहे अमर्यादित बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने जिस प्रकार से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए आचरण दिखाया है वह हमारे प्रदेश के वातावरण के अनुरूप नहीं है। एक प्रदर्शन में कांग्रेसी नेताओं द्वारा जिस प्रकार से प्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं के खिलाफ स्तरहीन भाषा का उपयोग किया है वह उनकी मनोदशा को दर्शाता है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जिस प्रकार से आजकल बयानबाजी कर रहे है उससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने से अवसाद में है। इससे वे हतोत्साह में अनर्गल बयान देकर अपने अवसाद को दूर करने का प्रयास कर रहे है और अमर्यादित आचरण कर रहे है। गोविंद सिंह डोटासरा के इस तरह के आचरण को प्रदेश की जनता और भाजपा स्वीकार नहीं करेगी। फिर भी अगर वो इस तरह के आचरण को दोहराएंगे तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ सरकार द्वारा कानूनी सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story