सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में बढ़ती नशाखोरी राष्ट्र के लिए बड़ी चुनौती : डीआईजी इंटेलीजेंस प्रवीण बक्शी

सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में बढ़ती नशाखोरी राष्ट्र के लिए बड़ी चुनौती : डीआईजी इंटेलीजेंस प्रवीण बक्शी
WhatsApp Channel Join Now
सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में बढ़ती नशाखोरी राष्ट्र के लिए बड़ी चुनौती : डीआईजी इंटेलीजेंस प्रवीण बक्शी


बीकानेर, 12 मई (हि.स.)। डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर प्रवीण बक्शी ने रविवार को सीमावर्ती क्षेत्र 14 बीडी ग्राम पंचायत सभागार में सीमावर्ती क्षेत्र के सरपंच पूर्व सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सीमावर्ती क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी विषय पर व्याख्यान दिया।

बक्शी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल सुरक्षा की पहली पंक्ति में कार्यरत है एवं सीमावर्ती लोग सुरक्षा की द्वितीय पंक्ति में कार्यरत है वर्तमान समय में युवाओं में नशा की लत लगातार बढ़ती जा रही है इससे उनका भविष्य लगातार चौपट होता जा रहा है। इस समय उनको अपना समय अध्ययन एवं अपने भविष्य को बनाने में लगाना चाहिए। समय को वह नशा करके बर्बाद कर रहे हैं इसलिए सीमावर्ती लोगों का दायित्व बनता है कि बाहर से आने वाले संदिग्ध लोग एवं स्थानीय संदिग्ध लोगों को बीएसएफ को सूचित करें एवं जो स्थानीय ड्रग सप्लायर हैं। उनके बारे में सूचित करें ताकि उनके ऊपर लगाम लगाई जा सके। बक्शी डीआईजी इंटेलिजेंस ने बताया कि आगामी समय में सीमावर्ती क्षेत्रों में इस नशाखोरी को कम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ शारीरिक खेलकूद का आयोजन किया जाएगा जिससे कि उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके साथ ही साथ युवाओं को भारतीय सेना अर्ध सैनिक बलों एवं अन्य सेवाओं में भर्ती के संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी एवं उनकी विशेष मापदंडों के अनुसार तैयारी करवाई जाएगी ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भी भारतीय सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा चयनित हो सके।

कार्यक्रम में 14 बीडी सरपंच राजाराम कसवां, राजेंद्र बेनीवाल पूर्व सरपंच 2 कालूवाला, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर तारा चंद यादव, दिनेश कसवां, सरपंच 20 बीडी चेतराम भांभू, सरपंच 2 कालुवाला कालूराम भाटी, सरपंच 22 केवाईडी प्यारेलाल, सरपंच कुलदीप भांभू, पूर्व सरपंच 20 बीडी सतपाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story