भाजपा के शासन में आने के बाद प्रदेश में बढती अराजकता को किया जाएगा खत्म : गोपाल शर्मा
जयपुर, 15 नवंबर (हि.स.)। सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. गोपाल शर्मा ने महिलाओं की सुरक्षा के मामले में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के मामले इतने अधिक बढ़ गए हैं कि महिलाओं के लिए अब घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। डॉ गोपाल शर्मा बुधवार भैया दूज के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 44 में अजमेर रोड स्थित मजदूर नगर, संतोष नगर और हसनपुरा सी और हसनपुरा बी क्षेत्र में जनसम्पर्क के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
शर्मा ने कहा कि भैया दूज के अवसर पर आज क्षेत्र की बहनों ने उन्हें टीका लगाया और रक्षा सूत्र बांधकर उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही गुण्डागर्दी और अराजकता पर लगाम कसने की मांग की है। ऐसे में गोपाल शर्मा ने महिलाओं और बहनों को यह विश्वास दिलाया कि वे चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में बिगड रही कानून व्यवस्था को सुधारने का काम शीघ्रातिशीघ्र शुरु करेंगे। गोपाल शर्मा ने गुरुवार को अपने जनसम्पर्क की शुरुआत अजमेर रोड पर बसी सघन बस्तियों और कॉलोनियों से की। इस मौके पर उनके साथ बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे भी साथ चल रहे थे।
जबरदस्त जोश, उत्साह के साथ गोपाल शर्मा के समर्थन में जमकर इस जनसम्पर्क के दौरान जयश्री राम के नारे लगे। राजतिलक की करो तैयारी, आ गए हैं भगवाधारी के उद्घोषों से पूरा जनसम्पर्क कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में जोरदार उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर डॉ. गोपाल शर्मा भी बडे बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने गोपाल शर्मा को विश्वास दिलाया कि वे उन्हें ही अपना मत देकर भारी मतों से जिताएंगे। आरएसएस और भाजपा के कार्यकर्ता भी उनके साथ गले में भाजपा का दुपट्टा डाले साथ-साथ चल रहे थे। गोपाल शर्मा को कॉलोनियों और मोहल्लों में जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा था। लोगों ने फूल मालाओं और पुष्पवर्षा से जगह जगह जोरदार स्वागत किया।
मंदिरों में लिया आशीर्वाद, क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
गोपाल शर्मा ने अजमरे रोड पर ही सोडाला क्षेत्र में रामनगर के राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लिया और फिर वहीं राधाकृष्ण कॉलोनी से जनसम्पर्क की शुरुआत की। मित्र नगर में श्री श्याम मन्दिर में भी उन्होंने भगवान के दर्शन किए और लोगों के घरों पर पहुंचकर उनसे वोट देने की अपील की। बजरंग कॉलोनी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में भी गोपाल शर्मा ने घर घर जाकर वोट मांगे और लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। यहीं सोडालेश्वर मन्दिर और वीर तेजाजी के मन्दिर में क्षेत्रवासियों के साथ उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा भी की। इस मौके पर डॉ गोपाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल प्रदेश में कोई काम नही किया और हर बार की तरह चुनाव के समय खोखले वादे करके प्रदेश की जनता को बरगलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है और आदर्श नगर में प्रचंड बहुमत से भाजपा जीतेगी और अगले पांच साल तीव्र गति से विकास होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।