राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढोतरी

राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढोतरी
WhatsApp Channel Join Now
राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढोतरी


जयपुर, 28 जून (हि.स.)। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को राहत देते हुए उनके महंगाई भत्ते में बढोतरी की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया में यह जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन को समर्पित प्रदेश सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में क्रमशः 16 प्रतिशत एवं 9 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया है। इस निर्णय के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़कर अब 443 प्रतिशत एवं छठे वेतनमान में 230 प्रतिशत से बढ़कर अब 239 प्रतिशत हो गया है। यह निर्णय कर्मठता के प्रतीक हमारे राज्य कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली एवं सुख-समृद्धि का नवीन प्रभात लेकर आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' के विजन के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story