इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर चौथे दिन भी आयकर सर्वे जारी : फर्जी कंपनियां बनाकर लेनदेन की आशंका
जोधपुर, 29 फरवरी (हि.स.)। शहर में इनकम टैक्स की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही। विभाग की ओर से कंपनी के करीब दस ठिकानों पर आयकर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक की जांच में आयकर विभाग को कई फर्जी कंपनियों के बारे में भी जानकारी मिली है इसको लेकर डिटेल पूछताछ भी की जा रही है।
विभाग की इस कार्रवाई में दिल्ली, जयपुर के अलावा कानपुर की टीम भी शामिल है। विभाग की ओर से वाराह कंपनी के बासनी, उम्मेद हैरिटेज, बोरानाडा सहित कई जगहों पर आयकर विभाग की छानबीन चल रही है। जानकारी के अनुसार इसमें फर्जी कंपनियां बनाकर पैसे का लेनदेन करने सहित बेनामी संपत्तियों की जानकारी भी विभाग को मिली है। हालांकि सर्वे की कार्रवाई पूरी होने के बाद इसका पूरा खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि आयकर विभाग की ओर से सडक़ ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी वराह इंफ्रास्ट्रक्चर के विभिन्न ठिकानों पर सोमवार सुबह छापेमारी शुरू की गई थी। टीम की ओर से कंपनी के पावटा स्थित कार्यालय के अलावा उम्मेद हैरिटेज, बोरानाडा स्थित फैक्ट्री के अलावा कंपनी के दिल्ली स्थित ठिकानों पर भी विभाग की रेड चल रही है। पिछले कुछ समय से कंपनी इनकम टैक्स विभाग की रडार पर थी। आय से अधिक संपत्ति होने के साथ ही विभाग को कई अन्य शिकायतें भी मिल रही थी। कार्रवाई गोपनीय रखने के लिए विभाग की टीमें प्राइवेट टैक्सी में यहां तक पहुंची। इसके बाद सभी के फोन बंद करवा दिए गए। विभाग की टीमें कार्यालय में डॉक्युमेंट खंगाल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।