जोधपुर-पाली-ब्यावर में आयकर विभाग की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप

जोधपुर-पाली-ब्यावर में आयकर विभाग की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप
WhatsApp Channel Join Now


जोधपुर-पाली-ब्यावर में आयकर विभाग की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप


जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इनकम टैक्स की टीम ने जोधपुर, पाली और ब्यावर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों पर छापा मारा। जोधपुर में शास्त्रीनगर इलाके में एक व्यापारी के निवास और बोरानाडा इंडस्ट्री एरिया में छापेमारी की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

दूसरी तरफ आयकर विभाग की अन्य टीम पाली में पहुंची। यहां एक बड़े उद्योगपति के घर और फैक्ट्रियों पर इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। अभी तक चार फैक्ट्री और तीन मकान पर विभाग की कार्रवाई चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह पाली में करीब 30 से अधिक लोगों की टीम पहुंची है। फिलहाल इस छापेमारी को लेकर विभाग के अधिकारियों ने कोई बयान नहीं दिया है। ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के पिपलिया कला में दो औद्योगिक इकाई पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है। पूरी औद्योगिक इकाई में इस वक्त सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। कार्रवाई पूरी होने के बाद सामने आएगा कि व्यापारी कौन है और टीम को वहां कार्रवाई में क्या मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story