राज विस चुनाव:सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन हुआ समावेशी वॉकाथॉन का आयोजन
जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। पच्चीस नवंबर को विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला नोडल स्वीप अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में जिला स्वीप टीम एवं सिविल लाइन स्वीप टीम द्वारा सतरंगी सप्ताह के तीसरे दिन समावेशी वॉकाथॉन का आयोजन किया गया।
इस दौरान सर्विस वोटर एवं सरकारी कर्मचारियों ने राजस्थान पुलिस अकादमी गेट नं. 4 से पानी की टंकी सर्किल शास्त्री नगर थाने तक समावेशी वॉकथॉन किया गया। वॉकथॉन समाप्ति स्थल शास्त्री नगर थाने पर समस्त प्रतिभागियों एवं आमजन को मतदान की शपथ दिलवाई गई, साथ ही वीएचए, सी-विजिल एप की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए मतदाताओं को जागरूक भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।