प्रतापगढ़ में शनिवार को होगा नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
प्रतापगढ़ में शनिवार को होगा नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण


जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले के नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण 13 जुलाई को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव करेंगे। इससे प्रतापगढ़ के नागरिकों की बरसों पुरानी इच्छाएं पूरी होंगी, जिन्हे एक ही परिसर में जिला कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय और एसपी ऑफिस मिलेगा।

वर्ष 2008 में जिला बनने के बाद से ही प्रतापगढ़ के नागरिकों की यह इच्छा थी कि वे एक ही स्थान पर सभी सेवाएं प्राप्त कर सकें। इस नये न्यायालय भवन के निर्माण से यह सपना अंततः साकार हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ जिले में नवनिर्मित न्यायालय भवन का निर्माण राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि 24.66 करोड़ रुपये से किया गया है।

नवीन न्यायालय भवन में ग्राउंड फ्लोर पर जिला एवं सेशन न्यायालय स्थापित किया गया है। प्रथम मंजिल पर पारिवारिक न्यायालय, एनडीपीएस न्यायालय, पोक्सो न्यायालय व एमएसीटी न्यायालय स्थापित किये गये है। दूसरी मंजिल पर विशिष्ठ न्यायालय, अजा/अजजा (अनिप्र), वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय स्थापित किये गये हैं। तृतीय मंजिल पर सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायालय स्थापित किये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story