आयुष्मान बीमा योजना के माध्यम से सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य की गारंटी दी : केंद्रीय मंत्री

आयुष्मान बीमा योजना के माध्यम से सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य की गारंटी दी : केंद्रीय मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
आयुष्मान बीमा योजना के माध्यम से सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य की गारंटी दी : केंद्रीय मंत्री


बीकानेर, 16 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने शनिवार को जयनारायण व्यास कालोनी में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य केंद्र खोले जा रहे हैं। इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी है। इन केंद्रों में ओपीडी और अन्य जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों को यहां डिस्पेंसरी खुलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र और राज्य सरकार के लिए प्राथमिकताओं का विषय है। आयुष्मान बीमा योजना के माध्यम से सरकार ने आमजन के स्वास्थ्य की गारंटी दी है।

खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बड़े अस्पतालों पर दबाव कम करने और लोगों को उनके घरों के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों को क्रमबद्ध रूप से और विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार के साथ अब राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही है जिसका सीधा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।

विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति और गुणवत्ता परक शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ प्रतिबद्धता से काम किया जा रहा है। आमजन के जीवन को सुगम और सरल बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। शिक्षा और स्वास्थ्य सूचकांक में गुणवत्ता सुधार के लक्ष्य के साथ यह केंद्र शुरू किए गए हैं। जय नारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में इस डिस्पेंसरी के खुलने से स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। इस केन्द्र के खुलने से मौसमी बीमारियों, टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य अभियानों के सफल संचालन में भी मदद मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story