कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया कौशल विकास बोर्ड के कार्यालय का लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने किया कौशल विकास बोर्ड के कार्यालय का लोकार्पण


जयपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। कौशल नियोजन और उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने साेमवार को कौशल भवन झालाना डूंगरी, ए-ब्लॉक में कौशल विकास बोर्ड के कार्यालय का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'कुशल भारत' के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए हम सभी तीव्र गति और उच्च मानकों के साथ बड़े पैमाने पर कौशल प्रदान करने के लिए संकल्पित हैं। भारत की विशाल और युवा आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें कौशल, पुनर्कौशल और कौशल उन्नयन के अवसरों से सशक्त बनाने की आवश्यकता है। हमें उद्योग की आवश्यकताओं और कौशल विकास पहलों के बीच अंतर को पाटना है, यह सुनिश्चित करना है कि भारत का युवा कार्यबल प्रतिस्पर्धी बना रहे और उभरते रुझानों के अनुकूल हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story