वन मंत्री की मौजूदगी में टाइगर एसटी-15 पन्द्रह मिनट तक कुंड में नहाया और सुस्ताया

वन मंत्री की मौजूदगी में टाइगर एसटी-15 पन्द्रह मिनट तक कुंड में नहाया और सुस्ताया
WhatsApp Channel Join Now
वन मंत्री की मौजूदगी में टाइगर एसटी-15 पन्द्रह मिनट तक कुंड में नहाया और सुस्ताया


अलवर, 22 मई (हि.स.)। प्रचंड गर्मी में पानी की तलाश में वन्य जीव भटकते है। जिस जगह पानी मिलता है वहां आराम से सुस्ताते है। आराम के बाद वापस अपनी जगह चले जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सरिस्का के जंगल का सामने आया है। यहां टाइगर एसटी -15 एक पानी के कुंड में बैठकर गर्मी से राहत लेता और डुबकी लगाता नजर आया है। ये वीडियो मंगलवार का है। टाइगर एसटी -15 को पानी में अठखेलियां करते राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने भी देखा था। उन्होंने टाइगर को देखकर हाथ भी जोड़े।

वन मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को सरिस्का पहुंचे थे। वे यहां पांडुपोल हनुमान मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर से ढाई किलोमीटर पहले लौटते समय भीड़ देखकर रुक गए। सड़क किनारे लेपर्ड ने एक सांभर का शिकार किया था। एक और सांभर पास ही में खड़ा था। शिकार के बाद टाइगर एसटी-15 कुंडली नया एनीकट के पास गया था। कुछ ही देर में टाइगर पानी में उतर गया। करीब 10 से 15 मिनट तक टाइगर पानी में नहाता रहा। कभी पानी पीता तो कभी पानी में इधर से उधर करवट लेता रहा। यह देखकर वन मंत्री ने खुशी जाहिर की और टाइगर के सामने हाथ जोड़े।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story