प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, गर्मी से मिली आमजन को हल्की राहत

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, गर्मी से मिली आमजन को हल्की राहत


जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। उत्तरी हवाओं के चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन और रात के पारे में गिरावट आई है। शहरों के दिन और रात के तापमान में एक से 7 डिग्री तक की गिरावट आई है। जयपुर के दिन के तापमान में सबसे ज्यादा 2.5 और पाली के रात के तापमान में सबसे ज्यादा 7.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से गर्मी में तेजी आने की संभावना व्यक्त की है। 41.8 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर और धौलपुर का दिन और 29.3 डिग्री के साथ लूणकरणसर की रात सबसे गर्म रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को राज्य में कहीं कहीं पर उष्ण लहर दर्ज की गई तथा कहीं कहीं पर गर्म रात्रि दर्ज की गई । राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में आगामी 3-4 दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

उत्तरी हवाओं से गिरा जयपुर का पारा

उत्तरी हवाओं के चलते जयपुर के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को जयपुर का तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया। जयपुर के दिन के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतमत तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में एक बार फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमान

श्रीगंगानगर 41.8

धौलपुर 41.8

बाडमेर 41.6

पिलानी 41.2

कोटा 41.1

अलवर 41

फलौदी 40.6

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story