(अपडेट)खड़े पानी के टैंकर में घुसा ट्रेलर : ट्रेलर में लगी आग, चालक जिंदा जला
जोधपुर, 14 जून (हि.स.)। जिले के बिलाड़ा- भावी बाइपास रोड पर शुक्रवार की सुबह सडक़ किनारे खड़े पानी के टैंकर में पीछे से एक ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर घुस गया। हादसे के बाद ट्रेलर मेें आग लग गई और उसका चालक जिंदा जल गया। हादसे की सूचना पर बिलाड़ा पुलिस वहां पहुंची। आग से ट्रेलर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। वहीं पानी टैंकर चालक भी चोटिल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।
बिलाड़ा थाने के सबइंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि भावी बिलाड़ा बाइपास रोड पर लगे पेड़ पौधों का आज सुबह एक टैंकर पानी चालक द्वारा पानी पिलाया जा रहा था। टैंकर सडक़ किनारे खड़ा था। तब खारिया मीठापुर से एक ट्रेलर चालक आया और वह अनियंत्रित होने के बाद खड़े पानी टैंकर में घुस गया। जिससे ट्रेलर में आग लग गई वहीं टैंकर पलटी खा गया। हादसे में ट्रेलर में लगी आग में उसका चालक जाजीवाल डांगियावास निवासी भंवरलाल विश्रोई जिंदा जलकर खत्म हो गया। वहीं टैंकर का चालक लांबा 36 मील निवासी सोनाराम पुत्र घीसाराम विश्रोई भी जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रैफ र किया गया है। सबइंस्पेक्टर भंवरलाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया है। ट्रेलर से चालक की बॉडी को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।