प्रो. सारस्वत जेएनवीयू में राज्यपाल के नॉमिनी मनोनीत

प्रो. सारस्वत जेएनवीयू में राज्यपाल के नॉमिनी मनोनीत
WhatsApp Channel Join Now
प्रो. सारस्वत जेएनवीयू में राज्यपाल के नॉमिनी मनोनीत


जोधपुर, 06 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के वाणिज्य संकाय के पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. भगवती प्रसाद सारस्वत को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की सिंडीकेट में तीन वर्ष के लिए अपना नॉमिनी मनोनीत किया है।

राज्यपाल ने प्रो.सारस्वत को कोटा विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में भी तीन वर्ष के लिए अपना नॉमिनी मनोनीत कर रखा हैं। वे वर्तमान में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में केन्द्र सरकार द्वारा नामित स्वतंत्र निदेशक के पद पर कार्यरत है। प्रो. सारस्वत पूर्व में कई विश्वविद्यालयों में राज्यपाल एवं राज्य सरकार के नोमिनी रह चुके है। प्रो. सारस्वत 20 शोध आलेखों के प्रस्तुतीकरण सहित उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वाणिज्य एवं प्रबंध विषय की 14 पुस्तकों का लेखन कर चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story