राजधानी में भगवान को कुंदन-मीना जड़ित स्वर्ण मुकुट धारण करवाया, श्रीराम की वंशज दीयाकुमारी ने विशेष पूजा-अर्चना की

राजधानी में भगवान को कुंदन-मीना जड़ित स्वर्ण मुकुट धारण करवाया, श्रीराम की वंशज दीयाकुमारी ने विशेष पूजा-अर्चना की
WhatsApp Channel Join Now
राजधानी में भगवान को कुंदन-मीना जड़ित स्वर्ण मुकुट धारण करवाया, श्रीराम की वंशज दीयाकुमारी ने विशेष पूजा-अर्चना की


जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। भगवान राम के जन्मोत्सव (रामनवमी) पर गुलाबी नगरी के मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। जयपुर में छोटी चौपड़ स्थित सीताराम जी के मंदिर में पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया गया। मंदिर में रामधुनी के कार्यक्रम चल रहे हैं। साथ ही श्रद्धालुओं का आना जारी है।

चांदपोल स्थित 130 साल पुराने सीताराम मंदिर में रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसके बाद मंगल कशल की पूजा की गई। सुबह 11 बजे पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें घी, दूध, दही शहद सहित अन्य सामग्री से अभिषेक करवाया गया। भगवान को केसर, ईत्र और गुलाब के जल से अभिषेक करवाया गया। दोपहर 2.30 बजे भगवान की जन्म आरती हुई। इसके बाद से ही भक्तों को भगवान के जन्मोत्सव की बधाई का दौर चलता रहा।

पुजारी अभिषेक तिवाड़ी ने बताया कि मंदिर को पितांबरी रंग से सजाया गया। मंदिर में फूलों की विशेष झांकी सजाई गई। भगवान को कुंदन-मीना जड़ित स्वर्ण मुकुट धारण करवाया गया। भगवान को विशेष आभूषण धारण करवाए गए। बारीक चांदी पीसकर उसे चंदन में मिलाकर लेप लगाया गया।

जयपुर में पूर्व राजपरिवार और भगवान श्रीराम की वंशज डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी रामनवमी के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story