लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति

लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति
WhatsApp Channel Join Now
लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदाताओं ने अपने वोट से डाली आहुति


धौलपुर , 19 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान की करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस लोकसभा सीट पर करीब 55 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आज के मतदान के बाद करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सभी चारों प्रत्याशियों का नसीब ईवीएम में बंद हो गया।

देश की 18 वीं संसद के गठन के लिए हो रहे आम चुनाव में 4 जून को मतगणना के बाद ही इन प्रत्याशियों के नसीब का फैसला होगा। करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी की इंदु देवी जाटव, कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव, बहुजन समाज पार्टी के विक्रम सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राम खिलाड़ी धोबी शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों के साथ ही आज सुबह करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान शुरू हुआ। अल सुबह मतदान केंद्रों पर लोगों की मौजूदगी दिखाई पड़ी और लोगों ने घर से निकलकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी और सूरज की तपिश के चलते मतदान केंद्रों पर लोगों की मौजूदगी कम देखी गई।

भीषण गर्मी के चलते धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के पचगांव तथा पुरानी छावनी सहित कई अन्य मतदान केंद्रों पर सन्नाटा देखने को मिला। दोपहर के करीब तीन घण्टों में मतदान में सुस्ती का आलम रहा। जिले में 3 बजे तक 37.04 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद शाम ढलते ही मतदान में कुछ तेजी आई और लोगों ने मतदान केंद्रों का रुख कर वोट डाले।

धौलपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में चलाए गए स्वीप कार्यक्रम का असर दिखाई दिया।धौलपुर जिले का मतदान प्रतिशत 9 बजे तक लगभग 11 प्रतिशत रहा। जिले के बीहड़ डांग क्षेत्र के गांव बल्लापुरा, गौलारी भाग संख्या 174 निवासी मंजेश 3 किमी से अधिक दूरी तय कर मतदान करने पहुंची ।

करौली-धौलपुर सीट पर धौलपुर जिले में मतदान के दौरान डोगरपुर गांव में दूल्हा सूरज मतदान करने पहुंचा। भाग संख्या - 128 डोंगरपुर धौलपुर निवासी मतदाता सूरज पुत्र रघुवीर सिंह ने वैवाहिक बंधन में बंधने से पूर्व लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करके भागीदारी निभाकर अनोखी मिसाल कायम की।

जिले में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए स्वयंसेवक एवं हेला टोलियां लगाकर मतदान के लिए प्रेरित करती देखी गईं। जिले के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजामात किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस, आरएसी,होमगार्ड एवं अर्धसैनिक बलों के साढे तीन हजार से अधिक अधिकारी और जवानों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मतदान का इतिहास

पूर्वी राजस्थान के तहत आने वाली अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित करौली-धौलपुर सीट पर मतदान का प्रतिशत बीते सालों में कम रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद बनी करौली-धौलपुर सीट पर वर्ष 2009 में हुए पहले चुनाव में मतदान का प्रतिशत महज 37.4 रहा था। वर्ष 2014 में 54.62 प्रतिशत मतदान हुआ,जो वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 55.12 प्रतिशत तक जा पहुँचा। अब जिले में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्वीप गतिविधियों के जरिए मतदान के प्रतिशत में बढातरी की आस बंधी है।

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कुल 1966 मतदान केंद्र

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मतदान के लिए कुल 1966 मतदान केंद्र स्थापित किए गए। इनमें धौलपुर जिले में 930 तथा करौली जिले में 1036 मतदान केंद्र शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के लिए धौलपुर जिले में कुल 930 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बसेड़ी में 216, बाड़ी में 254, धौलपुर में 231 एवं राजाखेड़ा में 229 मतदान केंद्र शामिल हैं। इनके अलावा धौलपुर जिले में 10 सहायक मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। इसी प्रकार करौली जिले में कुल 1036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें करौली में 254, टोडाभीम में 269, हिण्डौन में 251 एवं सपोटरा के लिये 262 मतदान केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा 7 सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story