कांग्रेस गारंटी यात्रा के लिए सात प्रभारी व तीन समन्वयक मनोनीत

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस गारंटी यात्रा के लिए सात प्रभारी व तीन समन्वयक मनोनीत


जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' के तहत सात गारंटियों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को सात प्रभारियों व तीन समन्वयकों को मनोनीत किया गया है।

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी नॉटिफिकेशन में निर्देशित किया कि कांग्रेस गारंटी यात्रा के लिए संभागवार कांग्रेस के सात वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ सीपी जोशी को उदयपुर, सचिन पायलट को अजमेर, हरीश चौधरी को जोधपुर, गोविंद राम मेघवाल को बीकानेर, भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर, मोहन प्रकाश को भरतपुर तथा प्रमोद जैन भाया को अंता कोटा संभाग का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी के सह प्रभारी और कांग्रेस सचिव काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन अपने संबंधित जोन में यात्रा का समन्वयन करेंगे।

रंधावा ने सभी नियुक्त समन्वयक और प्रभारी से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द मीटिंग बुलाकर यात्रा की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने विश्वास जताया कि समन्वयक और प्रभारी पूरी मेहनत के साथ कांग्रेस की इन गारंटियों को हर गांव-ढाणी तक पहुंचाकर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की गारंटियों का लाभ राजस्थान के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 'कांग्रेस गारंटी यात्रा' शुरू की जा रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए मनोनीत सभी प्रभारियों व समन्वयकों को शुभकामनाएं। हमारा लक्ष्य है कि कांग्रेस की 7 गारंटी से राजस्थान के हर गांव-कस्बे को फायदा मिले।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत शुक्रवार को प्रदेश के लोगों को सात गारंटियां दीं। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 लाख तक की मुफ्त आपात राहत बीमा सहायता, सरकारी कॉलेज के पहले साल फ्री लैपटॉप या टैबलेट, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेज़ी माध्यमिक शिक्षा की गारंटी, दो रुपये प्रति किलो गोबर की खरीदी, परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये प्रति वर्ष और 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story