भीलवाड़ा जिले में छह सीटों पर भाजपा व एक पर निर्दलीय को बढ़त
भीलवाड़ा, 03 दिसम्बर (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों की मतगणना तिलकनगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से जारी है। जिले में कांग्रेस का सफाया होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन रहा है। भीलवाड़ा सीट पर निर्दलीय अशोक कोठारी के आगे रहने से भाजपाई अभी तक वेट एंड वाच की स्थिति में है। कोठारी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा के कुछ बड़े नेताओं का खुला समर्थन था।
अब तक हुई मतगणना के आधार पर भीलवाड़ा शहर सीट पर सात रांउड की गणना के बाद निर्दलीय अशोक कोठारी 4767 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है। जिले के बाकी 6 सीटों पर भाजपा आगे है।
जिले के बाकी 6 सीटों पर भाजपा आगे है। आसींद विधानसभा राउंड 9 जब्बर सिंह सांखला (भाजपा) 5191 से आगे हैं। जहाजपुर विधानसभा राउंड 10 गोपीचंद मीणा (भाजपा) 6557 मतों से आगे है। शाहपुरा सुरक्षित विधानसभा राउंड 9 लालाराम बैरवा (भाजपा) 33496 से आगे है। यहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा है। सहाड़ा विधानसभा राउंड 9 लादू लाल पितलिया (भाजपा) 28865 आगे, मांडलगढ़ विधानसभा राउंड 5 गोपाल खंडेलवाल (भाजपा)11270 आगे, मांडल विधानसभा , राउंड 7 उदय लाल भड़ाना (भाजपा) - 11504 से आगे है ।
जिले में सभी विधानसभा सीटों पर 61 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। भीलवाड़ा विधानसभा की मतगणना 17 राउंड में होगी। इसलिए सबसे पहले यहां का नतीजा आएगा। सुबह साढ़े आठ बजे से रुझान आना शुरू हो चुके हैं और दोपहर बाद तक लगभग फाइनल परिणाम आ जाएंगे। इसी तरह आसींद विधानसभा की मतगणना 22 राउंड में होने के कारण यहां का फाइनल परिणाम सबसे अंत में लगभग 1.30 बजे आने की संभावना है। जहाजपुर विधानसभा की मतगणना 19 राउंड में मांडल, मांडलगढ़, सहाड़ा तथा शाहपुरा विधानसभा की मतगणना 20-20 राउंड में होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।