अवैध रुप से बनाए गए रुपटॉप को जेडीए ने किया सील

WhatsApp Channel Join Now
अवैध रुप से बनाए गए रुपटॉप को जेडीए ने किया सील


जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-8 में शिव एन्कलेव ग्लेक्सी रॉयल अपार्टमेन्ट के रूफटॉप पर अनुमोदित नक्शे के विपरीत किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया। वहीं नीचे की तरफ लोहे के ऐंगल, टीनशेड लगाकर अवैध रूप से बनाए गए पार्किंग परिसर के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-8 में स्थित शिव एन्कलेव ग्लेक्सी रॉयल अपार्टमेन्ट के रूफटॉप पर अनुमोदित नक्शे के विपरीत 2 टीनशेडनुमा हॉल, वाशरूम, स्वीमिंग पूल का अवैध निर्माण किये जाने पर पर निर्माणकर्ता को धारा 32 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाने पर सील किया गया। उन्होंने बताया कि जोन-7 में पी.आर.एन.(साउथ)में स्थित हीरापुरा पुलिस चौकी से हीरापुरा स्कूल, प्रिंस रोड 200 फीट बाइपास रोड पर करीब 02 किमी एरिया तक दोनों तरफ सड़क सीमा पर करीब 80 स्थानों पर लोहे के ऐंगल, टीनशेड, होर्डिग, साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियां, बासं-तम्बू, तिरपाल, रैम्प, लोहे की सीढी लगाकर किए गए अतिक्रमण हटाए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story