सांभर झील में अवैध खनन और अतिक्रमण हटाने के लिए होगी मिशन मोड पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
सांभर झील में अवैध खनन और अतिक्रमण हटाने के लिए होगी मिशन मोड पर कार्रवाई


जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। सांभर झील क्षेत्र में अवैध खनन और अतिक्रमण को हटाने के लिए मिशन मोड पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री संजय शर्मा ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित सांभर झील प्रबंधन एजेंसी की गवर्निंग बॉडी की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि झील के संरक्षण और प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए अवैध विद्युत कनेक्शन और अतिक्रमणों को तुरंत हटाया जाएगा।

बैठक में सांभर झील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीजू जोय ने झील के संरक्षण और प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मंत्री संजय शर्मा ने सांभर झील में एवियन बॉटूलिज्म जैसी आपदाओं से निपटने के लिए विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना की और झील के इंटरप्रिटेशन सेंटर के निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही, गवर्निंग बॉडी की वार्षिक कार्य योजना और एजेंसी के नए लोगो को मंजूरी दी गई।

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि नमक खनन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की गाइडलाइंस की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में पशुपालन विभाग के शासन सचिव समित शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजित बनर्जी, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पी.के. उपाध्याय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सदस्य सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मंत्री ने झील के संरक्षण, संवर्द्धन और एकीकृत प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story