रामनिवास बाग से ईदगाह तक 7 किमी में हटाए अवैध अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
रामनिवास बाग से ईदगाह तक 7 किमी में हटाए अवैध अतिक्रमण


जयपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा मंगलवार को रामनिवास बाग से ईदगाह तक कार्रवाई कर 7 किमी में अवैध अतिक्रमण हटाए गए। जोन-1, 2 और 10 में रामनिवास बाग से घाटगेट आगरा रोड घाट की घूणी, ट्रान्सपोर्ट नगर, दिल्ली बाइपास रोड और ईदगाह तक रोड के दोनों तरफ करीब 7 किमी तक अवैध निर्माण हटाए गए। जोन-5 और पीआरएन नोर्थ में ओम होटल से 200 फीट बायपास होते हुए पुरानी चुंगी अजमेर रोड तक के एरिया में करीब 140 अतिक्रमणों को हटवाया। 15 जुलाई से शुरू अभियान के तहत अब तक 1285 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवा कर आमजन की राह को आसाना बनाया गया है।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सामूहिक अभियान के तहत रामनिवास बाग से घाटगेट आगरा रोड घाट की घूणी, ट्रान्सपोर्ट नगर दिल्ली बायपास रोड ईदगाह तक रोड के दोनों तरफ करीब 7 किमी तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, लोहे के एंगिल टीनशेड, सीमेन्ट के पिलर, बांस तम्बू तिरपाल की झुग्गी झोंपडी, लगाए गए चाय, नाश्ते की थडियां, ठेलें, रेलिंग, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किए गए लगभग 120 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं ओम होटल से 200 फीट वाईपास होते हुए पुरानी चुंगी अजमेर रोड तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे से 140 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story