हाईवे पर नोहरिया के ढाबे से 3 लाख का 3050 लीटर अवैध डीजल जब्त

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे पर नोहरिया के ढाबे से 3 लाख का 3050 लीटर अवैध डीजल जब्त


अजमेर, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला रसद अधिकारी (DSO) नीरज कुमार जैन के निर्देशन में प्रवर्तन दल ने अवैध पेट्रोलियम पदार्थों के भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बांदर सिंदरी थाना पुलिस के इनपुट पर प्रवर्तन दल ने किशनगढ़-जयपुर हाइवे स्थित पेड़ी भाटा के पास के हरिओम चौधरी ढाबे पर दबिश दी। यहां दल ने 3050 लीटर अवैध तौर पर एकत्र किया गया डीजल जब्त किया गया है। मौके से बड़ी संख्या में खाली ड्रम और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

बांदरसिंदरी थानाधिकारी दयाराम ने बताया कि ढाबे पर अवैध तौर पर डीजल संग्रहण और बेचने का इनपुट मिला था। इस पर रसद विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। इस टीम में शामिल डीएसओ नीरज कुमार जैन, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल कुमार बडाया, मुकेश बुगालिया एवं सहायक लेखाधिकारी अमोद शुक्ला ने राजमार्ग पर स्थित नोहरिया गांव की हरिओम होटल की जांच की।

निरीक्षण के दौरान होटल परिसर के भीतर 2 प्लास्टिक कंटेनर, 1 नीले रंग का ड्रम एवं 8 छोटे प्लास्टिक कैन तथा होटल के बाहर 1 प्लास्टिक कंटेनर में पेट्रोलियम पदार्थ अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। जांच में सामने आया कि यह अवैध भंडारण एनएच–48 किनारे स्थित यूरिया पंप के नाम पर किया जा रहा था।

प्रथम दृष्टया यह अवैध गतिविधि पप्पू गुर्जर द्वारा संचालित पाई गई। मौके पर कुल 3085 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ अवैध रूप से संग्रहित मिला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग ₹3 लाख आंकी गई है।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उक्त ईंधन को ₹86 प्रति लीटर की दर से अवैध रूप से बेचा जा रहा था, जबकि अधिकृत दर ₹90.27 प्रति लीटर है। कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक नोहरिया निवासी पप्पू गुर्जर (30) पुत्र सहदेव गुर्जर के कब्जे से डीजल का अवैध भंडारण जब्त किया गया। डीजल में से जांच के लिए सैंपल भी लिए गए।

एमएस/एचएसडी नियम, 2005 के उल्लंघन के चलते समस्त पेट्रोलियम पदार्थ एवं संबंधित कंटेनरों को जप्त कर लिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जप्त ईंधन को निकटवर्ती आईओसीएल पेट्रोल पंप के सुपुर्द किया गया है। यह प्रकरण नियमानुसार जिला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत होगा, जहां से जप्त सामग्री के संबंध में निर्णय किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story