दो बीघा सरकारी भूमि पर तस्कर के अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
बीकानेर, 10 जून (हि.स.)। बीकानेर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तस्कर मांगीलाल की दो बीघा सरकारी भूमि में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करके करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया।
एसपी तेजस्विनी गौतम के अनुसार कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम निवासी राणेरी पुलिस स्टेशन बाप हाल निवासी बज्जू खालसा धोरावास के कस्बा बज्जू खालसा धोरावास में कब्जा की हुई दो बीघा जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। तस्कर के विरुद्ध विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट में वाणिज्यिक मात्रा के कई प्रकरण दर्ज है। उक्त जमीन एवं निर्माण की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।