सब्जी मंडी के बीच में बना रहे थे अवैध पशु डेयरी, निगम ने डेयरी हटा गोवंश को भेजा हिंगोनिया गौशाला

WhatsApp Channel Join Now
सब्जी मंडी के बीच में बना रहे थे अवैध पशु डेयरी, निगम ने डेयरी हटा गोवंश को भेजा हिंगोनिया गौशाला


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई कर सांगानेरी गेट सब्जी मंडी के बीच में बन रही अवैध पशु डेयरी को हटा दिया। इस दौरान भारी विरोध के बावजूद निगम अधिकारियों ने कार्रवाई कर डेयरी में बंधी गोवंश को रेस्क्यू कर हिंगोनिया गौशाला में पहुंचा दिया।

कार्रवाई के संबंध में हेरिटेज निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक लाम्बा ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर शहर में अवैध पशु डेयरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को शाखा को सूचना मिली कि सांगानेरी गेट के पास सब्जी मंडी परिसर ने भी अस्थाई निर्माण कर अवैध पशु डेयरी खोली जा रही है। इस पर पशु प्रबंधन शाखा उपायुक्त सीमा शर्मा के नेतृत्व में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक लाम्बा ने कार्रवाई कर अस्थाई पशु डेयरी में बंधी गोवंश को पकड़ हिंगोनिया गौशाला में पहुंचा दिया। इस दौरान डेयरी संचालकों ने भारी विरोध जताया और गोवंश के ले जाने से रोकने लगे। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत करा गाे वंश का रेस्क्यू कराया। डॉ मयंक लाम्बा ने बताया कि परकोटे और अन्य क्षेत्रों में टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। आमजन और वाहन चालकों को परेशानी नहीं आए, इसके लिए निरीक्षण कर डेयरी संचालको को पाबंद भी किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story