आईआईटी जोधपुर का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को

आईआईटी जोधपुर का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को
WhatsApp Channel Join Now
आईआईटी जोधपुर का नौवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को


जोधपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जोधपुर का नौवां दीक्षान्त समारोह 21 नवंबर को कैंपस परिसर में आयोजित किया जायेगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर तीन बजे नौंवा दीक्षांत समारोह ज्ञानचंद घोष लेक्चर हॉल परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी जोधपुर के शासक मण्डल अध्यक्ष एएस किरण कुमार करेंगे जबकि मुख्य अतिथि अन्तरिक्ष आयोग एवं इसरो के पूर्व अध्यक्ष और अन्तरिक्ष विभाग के पूर्व सचिव के राधाकृष्णन होंगे जबकि बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रो. इन्द्र नील मन्ना और आईएनएई प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी विद्, आईआईएससी सह संस्थापक स्ट्रैंड लाइफ साइटें डा विजय चन्द्रू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story