हथकरघा वर्दी की डिजाइनिंग और संवर्धन पर इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
हथकरघा वर्दी की डिजाइनिंग और संवर्धन पर इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित


जयपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। आईआईएचटी जोधपुर ने निफ्ट जोधपुर के सहयोग से हैंडलूम यूनिफॉर्म की डिजाइनिंग और प्रमोशन पर एक इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों डॉ. रुचि खोलिया, सहायक प्रोफेसर एफडी और डॉ. अदिति मेर्टिया, सहायक प्रोफेसर, एफडी, निफ्ट जोधपुर ने हथकरघा वर्दी को डिजाइन करने और बढ़ावा देने की आवश्यकता और आवश्यकताओं के संबंध में आईआईएचटी के छात्रों के साथ बातचीत की।

संस्थान के निदेशक डॉ. शिवज्ञानम के जे ने हथकरघा वर्दी के डिजाइन और विकास में संस्थान द्वारा की गई पहल का उल्लेख करते हुए भाषण कहा कि यह पहल हथकरघा उद्यमिता को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस संस्थान के मनीष, जूनियर व्याख्याता और प्रगति बाजपेयी, वरिष्ठ प्रशिक्षक ने कार्यक्रम का समन्वय किया। कार्यक्रम का समापन इस संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता विक्रम सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story